Think And Grow In Life

-: सोच ऐसी जो आपमें बदलाव लाए :-

Search The Content

Monday, August 8, 2016

विराट कोहली की संघर्षभरी कहानी Struggle Of Virat Kohli


           Virat Kohli ने अपनी कम उम्र में ही कड़ी मेहनत (Hard work) और आक्रामकता (Aggressive) से बहुत विराट सफलता हासिल की है, Virat Kohli ने यह साबित किया है की कड़ी मेहनत और प्रबल इच्छाशक्ति से हर मुकाम पार किया जा सकते है । Virat Kohli आज बहुत लोगों की प्रेरणा (Inspiration) है और खासकर युवाओं के आदर्श (Youth Icon) है । Virat अपने काम के प्रति बहुत समर्पित है उसका यह सच्चा उदाहरण है, दिसंबर 2006 को विराट delhi team के लिए कर्नाटका के खिलाफ मैच खेल रहे थे।  Virat का Score 40 था। और अगले दिन Delhi की Team को उनकी बहुत जरुरत थी। लेकिन उस दिन की रात विराट के लिए बहुत दुखीदायक थी। और उस दौरान उन्हें फोन आया की उनके पिता नहीं रहे, यहाँ मैच में इनकी टीम को उनकी बहुत जरुरत थी अगर ऐसे में वो मैच छोड़ दे तो उनकी टीम हार रही थी, इस दुविधा में उन्होनें मैच खेलने का निर्णय लिया और बखूबी हिम्मत के साथ खेले और अपनी टीम के लिए 90 रन भी बनाए। और हारा हुआ Match जीता दिया और   फिर जब वो Out हुए तो उनकी Opposite Team याने कर्नाटका के टीम के Players भी उनको देखते रह गये और उनके आँखों में आसु थे। Out होने के बाद वह सीधे अपने पिता के अंतिम संस्कार में गए। यह घटना से पता चलता है की उनकी काम के प्रति निष्ठा, प्रतिबद्धता और मानसिक ताकत कितनी ज्यादा है । यही स्वभाव ने उन्हें सफल एवं महान बना दिया, हम Virat के इस जज़्बे से बहुत कुछ सिख सकते है।


          दोस्तों हम मेसे कई लोग पर अगर ऐसे हालातो से लढने की बारी आयी तो हम हार मानकर बहाने ढूंढ लेते है। और जिंदगी भर उसी का राग अलापते रहते है। लेकीन दोस्तों यही Time होता है। जिंदगी हमारा इन्तेहां लेती है इससे डरो मत बल्की हालातो से लढो और आगे बढ़ो मै आशा करता हूं ये Article आपको पसंद आया होगा और आखिर में Subscribe करना ना भूले मै और भी ऐसी और कहानियां आपके लिए  हमेशा  पेश करता रहूंगा धन्यवाद।




No comments:

Post a Comment

Trending