Think And Grow In Life

-: सोच ऐसी जो आपमें बदलाव लाए :-

Search The Content

Tuesday, August 16, 2016

सकारात्मक विचारो का जादू Magic Of Positive Thinking


           यदि कोई सोचे हमेशा सकारात्मक ही विचार क्यों रखने चाहिए?
तो इसका जवाब होगा- यह जरुरी नहीं कि आप हमेशा सकारात्मक ही सोचें, यदि आप नकारात्मक सोच न रखते हो तो।
मानो, आपकी TV Screen पर आपकी मनपसंद फ़िल्म चल रही है। मगर थोड़ी देर बाद किसी कारणवश आपके घर की TV Screen देखने जाते है। आपको पता चलता है कि सिर्फ आपके घर की TV Screen पर ही चित्र नहीं दिख रहे है, पडोसी की TV में Clear Pictures दिख रहे है। यह होने के पीछे कारण है- आपके घर के Dish Antenna मे कुछ खराबी है और आपके पडोसी के घर की Dish Antenna सही दिशा में त्यून्ड है। इसका मतलब ये है - एक ही Satellite से Signal आ रहा है मगर जो Dish Antenna ख़राब है, वहाँ पर TV में झिर-मिर दिख रहा है।


           बिलकुल यही बात हमारे विचारों के साथ भी लागू होती है। जब हम अच्छे, सकारात्मक विचार करते है तब हम विश्व की सम्पूर्ण सकारात्मक चीजो के प्रति ग्रहणशील हो जाते है। अगर हमें अपने जीवन में Best चीजे, सच्चे दोस्त, अच्छे Marks, Successful Career, शुद्ध चरित्र की दौलत चाहिए तो हमें अपने विचारों को सही दिशा में रखकर, निरंतरता से सकारात्मक सोचना होगा।
           आपके उज्वल भविष्य के लिए Best of Luck और आखिर में ये Article अच्छा लगा तो Share जरूर करे और Subscribe किजिए धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Trending